Javagal Srinath retired from all forms of cricket following the high of the 2003 World Cup, where he grabbed 16 wickets from 11 games. Srinath, who picked up 315 ODI and 236 Test wickets, revealed that even though there was a part of him that felt he could have gone on for another year, the physical limitations of his body did not allow it to happen.
भारतीय क्रिकेट में दिग्गज तेंज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम काफी इज्जत से लिया जाता है, सरल स्वभाव वाला ये वक्ति भारतीट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ट तेज गेंदबाजों में शामिल होता है, जवागल श्रीनाथ अपनी करियर के अंतिम दौर में चोट से परेशान रहे और चोट की ही वजह से उन्होने जल्दी संन्यास भी ले लिया था, कई लोगों का मानना था की श्रीनाथ ने जल्दी संन्यास ले लिया है,अब खूद जवागल श्रीनाथ का मानना है उन्होंने संन्यास लेने में जल्दी की। वो भारत के लिए कम से कम एक साल तो खेल ही सकते थे। साल 2003 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।
#JavagalSrinath #SrinathRetirement #2003WorldCup